मेघालय युवा नीति 2021

  • 24 Jul 2021

मेघालय कैबिनेट ने 19 जुलाई, 2021 को मेघालय युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है।

उद्देश्य: मेघालय के युवाओं को क्षमतावान बनाना और उन्हें स्थानीय तथा वैश्विक समुदाय का व्यस्त, कुशल, रचनात्मक, जिम्मेदार और सशक्त सदस्य बनाना।

  • यह नीति मेघालय को प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद और सतत विकास लक्ष्य रैंकिंग में 10 वर्षों में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • नीति का उद्देश्य नौ पहचाने गए प्रमुख क्षेत्रों के आधार पर युवाओं के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं का समाधान करना है-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, संस्कृति, उद्यमिता, पर्यावरण जागरूकता, जुड़ाव एवं नेतृत्व और परामर्श।
  • नीति ने 45 कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की योजना बनाई है, जिसे 54 प्रदर्शन निगरानी संकेतकों द्वारा मापा जाएगा।
  • नवीनतम अनुमानों के अनुसार, मेघालय की आबादी लगभग 38.29 लाख है, जिनमें 74 फीसदी से ज्यादा आबादी यानी 28.48 लाख लोग 35 साल से कम उम्र के हैं।