सेला सुरंग

  • 24 Jul 2021

22 जुलाई, 2021 को सीमा सड़क के महानिदेशक (DGBR) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माणाधीन ‘सेला सुरंग’ (Sela Tunnel) के एस्केप ट्यूब का अंतिम विस्फोट किया गया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 फरवरी, 2019 को ‘बालीपारा- चारदुआर- तवांग रोड’ (Balipara-Charduar-Tawang Road) के माध्यम से तवांग, अरुणाचल प्रदेश को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए सेला सुरंग की आधारशिला रखी थी।
  • नवीनतम ‘न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड’ (New Austrian Tunneling Method- NATM) से निर्मित सेला सुरंग 13,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी बाइ-लेन सड़क सुरंग (bi-lane road tunnel) होगी।