एमके भान फैलोशिप-यंग रिसर्चर फेलोशिप कार्यक्रम 2020-21

  • 07 Aug 2021

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने 5 अगस्त, 2021 को पहले ‘एमके भान फेलोशिप- यंग रिसर्चर फेलोशिप कार्यक्रम 2020-21’ (MK Bhan Fellowship-Young Researcher Fellowship Programme 2020-21) के परिणामों की घोषणा की।

  • यह फेलोशिप प्रोग्राम प्रसिद्ध वैज्ञानिक और DBT के पूर्व सचिव दिवंगत एमके भान के सम्मान में स्थापित किया गया है।
  • फेलोशिप कार्यक्रम की स्थापना 35 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली युवा शोधकर्ताओं को पीएचडी के बाद जीवन विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/संबद्ध क्षेत्रों में देश में अपना शोध जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की है।
  • यह योजना युवा पोस्ट-डॉक्टरल शोध छात्रों को 3 साल के लिए एक स्वतंत्र शोध अनुदान प्रदान करती है।
  • इस फेलोशिप के तहत 75,000 रुपये का मासिक परिलाभ दिया जाता है।