उज्ज्वल अबाहन

  • 10 Aug 2021

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 6 अगस्त, 2021 को ओएनजीसी समर्थित असम हथकरघा परियोजना 'उज्ज्वल अबाहन' (Ujjwal Abahan) का शुभारंभ किया।

  • इस परियोजना के तहत हथकरघा हस्तशिल्प में असम के शिवसागर जिले के भटियापार के सौ से अधिक कारीगरों को सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • यह परियोजना सरकार के "आजादी का अमृत महोत्सव"समारोह के तहत चलाई जा रही है, जिसके तहत ओएनजीसी ने इससे पहले देश के स्वदेशी हस्तशिल्प का समर्थन करने वाली दो परियोजनाएं शुरू की हैं।
  • असम हथकरघा परियोजना की लागत 26 लाख रुपये से अधिक है।