कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना

  • 10 Aug 2021

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 जून, 2021 को कोविड-19 की दूसरी लहर से स्वास्थ्य क्षेत्र में आई बाधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य/चिकित्सा अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं के विस्तार (ब्राउनफील्ड) और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं को वित्तीय गारंटी कवर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 50,000 करोड़ के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए ‘कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए कर्ज गारंटी योजना’ (Loan Guarantee Scheme for Covid Affected Sectors- LGSCAS) को स्वीकृति दे दी है।

  • इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (Emergency Credit Line Guarantee Scheme (ECLGS) के तहत 1,50,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त वित्तपोषण को भी स्वीकृति दी है।