स्वदेशी विमान वाहक पोत 'विक्रांत'

  • 10 Aug 2021

स्वदेशी विमान वाहक पोत 'विक्रांत' ने 8 अगस्त, 2021 को अपनी पहली समुद्री यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। वह 4 अगस्त को कोच्चि से रवाना हुआ था।

  • भारतीय नौसेना के 'नौसेना डिजाइन निदेशालय' द्वारा डिजाइन किया गया स्वदेशी विमान वाहक 'विक्रांत' पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ में निर्मित किया जा रहा है।
  • 76% से अधिक स्वदेशी सामग्री वाला स्वदेशी विमानवाहक पोत 262 मीटर लंबा, 62 मीटर चौड़ा और 59 मीटर ऊंचा है।
  • इसमें 2,300 से अधिक कम्पार्टमेंट हैं, जो लगभग 1700 कर्मियों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिसमें महिला अधिकारियों के लिए लैंगिंक दृष्टिकोण से संवेदनशील आवास स्थान हैं।
  • कोचीन शिपयार्ड को वर्ष 1972 में भारत सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के रूप में स्थापित गया था। यह बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के तहत एक मिनीरत्न कंपनी है।