मक्कलाई थेडी मारुथुवम योजना

  • 23 Aug 2021

तमिलनाडु सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2021 को लोगों को घर पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने हेतु 'मक्कलाई थेडी मारुथुवम योजना' (Makkalai Thedi Maruthuvam scheme) की शुरुआत की गई।

  • योजना में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और अन्य दिव्यांगजनों की घर-घर जांच के माध्यम सेर गैर-संचारी रोगों का पता लगाया जाएगा, जो अचानक मृत्यु का कारण बनते हैं और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं।
  • यह योजना महिला सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवकों (WHVs), फिजियोथेरेपिस्ट और नर्सों पर निर्भर होगी, जो घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेंगी।
  • इस योजना के माध्यम से, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की जाएगी और मासिक दवाएं घर-घर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी तरह जिन लोगों को देखभाल की जरूरत है उन्हें फिजियोथैरेपी दी जाएगी।
  • इस योजना में गुर्दे की बीमारियों और बच्चों में जन्मजात दोषों की जांच भी शामिल होगी और इनका अस्पताल में इलाज किया जाएगा। पोर्टेबल डायलिसिस मशीनों के माध्यम से किडनी की बीमारी वाले लोगों को डायलिसिस भी प्रदान किया जाएगा।