भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना

  • 23 Aug 2021

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड ने 21 अगस्त, 2021 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पीवी परियोजना की शुरूआत की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अधिसूचित ‘लचीलापन योजना’ (Flexibilisation Scheme) के तहत स्थापित की जाने वाली पहली सौर परियोजना भी है।

  • जलाशय में स्थापित किया गया सौर अधिष्ठापन (Foating solar installation), जिसमें एक अद्वितीय एंकरिंग डिजाइन है, करीब 75 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • 2000 मेगावाट की कोयला आधारित सिम्हाद्री स्टेशन परियोजना बंगाल की खाड़ी से खुले समुद्री जल प्राप्त करने वाली पहली बिजली परियोजना है, जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से कार्य कर रही है।
  • एनटीपीसी ने सिम्हाद्री में पायलट आधार पर ‘हाइड्रोजन आधारित माइक्रो-ग्रिड प्रणाली’ स्थापित करने की भी योजना बनाई है।
  • एनटीपीसी ने वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। एनटीपीसी भारत की ऐसी पहली ऊर्जा कंपनी भी है, जिसने ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता के हिस्से के रूप में अपने ऊर्जा समझौता लक्ष्यों को घोषित किया हुआ है।