गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम

  • 15 Sep 2021

गूगल ने 9 सितंबर, 2021 को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रेरक कार्यक्रम (Accelerator Programme) 'गूगल न्यूज इनिशिएटिव स्टार्टअप्स लैब इंडिया प्रोग्राम' (Google News Initiative startups Lab India programme) की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: 'गूगल न्यूज इनिशिएटिव' के तहत, गूगल चार महीने के कार्यक्रम की पेशकश करेगा जो 'स्वतंत्र स्थानीय या एकल-विषय पत्रकारिता संगठनों को गहन कोचिंग, कौशल प्रशिक्षण और अन्य समर्थन के माध्यम से वित्तीय और परिचालन स्थिरता का मार्ग खोजने में मदद करेगा।

  • यह कार्यक्रम एक वैश्विक नवाचार प्रयोगशाला 'इकोस' (Echos) और डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है।
  • भारत में पहले समूह में भाग लेने के लिए 10 स्वतंत्र डिजिटल समाचार प्रकाशकों का चयन किया जाएगा।
  • मई 2021 में, गूगल ने भारत में समाचार संगठनों और पाठकों का समर्थन करने के लिए 'गूगल न्यूज शोकेस' (Google News Showcase), इसके ऑनलाइन अनुभव और इसके लाइसेंसिंग कार्यक्रम के विस्तार की घोषणा की थी।