अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितंबर)

  • 15 Sep 2021

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितंबर) [International Literacy Day (8 September)]

2021 का विषय: मानव-केंद्रित रिकवरी के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना (Literacy for a Human-centered Recovery: Narrowing the Digital Divide)

महत्वपूर्ण तथ्य: अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाज के लिए साक्षरता के महत्व और अधिक साक्षर समाज के लिए गहन प्रयासों की आवश्यकता को उजागर करना है।

  • 1966 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया गया था। पहली बार यहदिवस 1967 में मनाया गया था।