हुनरबाज पुरस्कार

  • 28 Sep 2021

25 सितंबर, 2021 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर अंत्योदय दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान, हैदराबाद ने 15 राज्यों के 75 दिव्यांगजनों को हुनरबाज पुरस्कार (Hunarbaaz Awards) प्रदान किए।

  • पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से किया गया था।
  • पुरस्कार उन उम्मीदवारों को दिया गया, जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY) और मंत्रालय की ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान योजनाओं के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया था, बाद में उन्हें एक वर्ष से अधिक समय तक संगठनों में कार्य पर रखा गया या फिर वह स्वरोजगार के रूप में अपनी पसंद के व्यापार में सफलतापूर्वक जुटे थे।