लद्दाख में भारत के सबसे ऊंचाई वाले संस्थान पर लाई- फाई नेटवर्क

  • 12 Oct 2021

‘स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख’ (SECMOL) लाइट फिडेलिटी यानी 'लाई-फाई' (Light Fidelity: LiFi) तकनीक का उपयोग करके इंटरनेट कनेक्शन वाला केंद्र - शासित प्रदेश में अपनी तरह का पहला संस्थान बन गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: अहमदाबाद स्थित 'एनएवी वायरलेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड' ने स्थानीय शिक्षा बिरादरी की मदद के लिए भारत के उच्चतम ऊंचाई वाले शैक्षिक संगठन में एक LiFi नेटवर्क स्थापित किया है।

  • LiFi का अर्थ है बाहरी (outdoor) और आंतरिक वातावरण (indoor) में खुली जगह के माध्यम से ‘प्रकाश किरण स्पेक्ट्रम’ (light beam spectrum) के साथ डेटा संचारित करना।
  • LiFi सिस्टम हाई-स्पीड डेटा कनेक्शन प्रदान करते हैं और शहरी क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी होते हैं। इसके अलावा यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी बहुत उपयोगी होते हैं, जहां फाइबर ऑप्टिक केबल्स या नेटवर्क तक पहुँच नहीं होती है।
  • एनएवी वायरलेस टेक्नोलॉजीज एशिया में LiFi क्षेत्र में एकमात्र पंजीकृत कंपनी है।