प्रख्यात कार्टूनिस्ट येसुदासन का निधन

  • 12 Oct 2021

प्रख्यात कार्टूनिस्ट येसुदासन का 6 अक्टूबर, 2021 को कोच्चि में निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे।

(Image Source: Newsonair)

  • येसुदासन ने 'जनयुगोम मलयालम' (Janayugom Malayalam) दैनिक से राजनीतिक कार्टून की दुनिया में प्रवेश किया। बाद में, उन्होंने नई दिल्ली से प्रकाशित शंकर साप्ताहिक और व्यंग्य पत्रिकाओं 'कट-कट' (Cut-Cut) और 'टुक टुक' (Tuk Tuk) के साथ काम किया।
  • उन्होंने 23 वर्षों तक मलयाला मनोरमा ग्रुप में बतौर कार्टूनिस्ट सेवायें दी। वे ‘केरल ललित कला अकादमी’ के पूर्व अध्यक्ष और ‘केरल कार्टून अकादमी’ के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे थे।
  • उन्हें 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट्स' द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ तथा केरल सरकार द्वारा कार्टून और मीडिया क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 'स्वदेश-अभिमानी केसरी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था।
  • येसुदासन ने चार पुस्तकें भी लिखी हैं - अनियारा, प्रधम दृष्टि, पोस्टमॉर्टम और वारेयली नयनार।