मेघालय के मंत्री को पेटा इंडिया पुरस्कार

  • 19 Oct 2021

13 अक्टूबर, 2021 को ‘पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा इंडिया) (People for the Ethical Treatment of Animals: PETA India) ने मेघालय के पर्यावरण और वन मंत्री जेम्स संगमा को अनानास के 'वेगन लेदर' (vegan leather) को बढ़ावा देने के लिए 'प्रोग्रेसिव बिजनेस कॉन्सेप्ट अवार्ड' (Progressive Business Concept Award) के विजेता नामित किया है।

(Image Source: www.republicworld.com/)

  • राज्य में किसानों को अनानास के 'वेगन लेदर' के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के अलावा, संगमा की एक जलवायु परिवर्तन संग्रहालय खोलने और स्कूल पाठ्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को पेश करने की भी योजना है।
  • 'वेगन लेदर' एक ऐसी सामग्री है जो चमड़े की तरह होती है, लेकिन जानवरों की खाल के बजाय कृत्रिम या पादप उत्पादों से बनाई जाती है।
  • अनानस 'वेगन लेदर', एक बिल्कुल नया उत्पाद है, जिसे दुनिया भर में कुछ फैशन डिजाइन कंपनियां जानवरों की पीड़ा को कम करने के लिए अपना रही हैं।
  • 'इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर हॉर्टिकल्चरल साइंस' (International Society for Horticultural Science) के अनुसार, मेघालय ने भारत में उत्पादित कुल अनानास में लगभग 8% का योगदान दिया है।