रटौल आम को मिला जीआई टैग

  • 28 Oct 2021

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उगाए जाने वाले प्रसिद्ध ‘रटौल आम’ को 13 अक्टूबर, 2021 को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया है।

(Image Source: Indiatimes.com)

  • आम का नाम रटौल गाँव के नाम से लिया गया है, जहाँ इसकी उत्पत्ति हुई थी। अपनी विशेष सुगंध और स्वाद के लिए लोकप्रिय, इस आम को पाकिस्तान द्वारा अपनी मूल उपज के रूप में भी दावा किया जाता है।
  • रटौल के आम मध्यम आकार के होते हैं, जिनका वजन औसतन लगभग 140-220 ग्राम होता है।
  • रटौल किस्म के आम को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में 5.5-7.5 पीएच (pH) मान के साथ रेतीली और दोमट मिट्टी में अच्छी तरह से उगाया जाता है।
  • रटौल आम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की तहसील खेकड़ा की रतौल, शेखपुरी, विनयपुर, मुबारिकपुर, तिगरी और लहछोड़ा में लगभग 85 हेक्टेयर भूमि में उगाया जाता है।