भारतीय सेना की टीम ने कैंब्रियन गश्ती अभ्यास में जीता स्वर्ण पदक

  • 28 Oct 2021

भारतीय सेना की '4/5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स)' की एक टीम ने 13 से 15 अक्टूबर, 2021 तक ब्रिटेन के ब्रेकन, वेल्स में आयोजित ‘कैम्ब्रियन सैन्य गश्ती (पेट्रोल) अभ्यास’ में स्वर्ण पदक हासिल किया।

(Image Source: Hindustan Times)

  • उद्देश्य: सेना के नेतृत्व, आत्म-अनुशासन, साहस, शारीरिक सहनशक्ति और दृढ़ संकल्प का आकलन करना।
  • ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने टीम के सदस्यों को स्वर्ण पदक प्रदान किया।
  • यूनाइटेड किंगडम की सेना द्वारा आयोजित कैम्ब्रियन सैन्य गश्ती (पेट्रोल) अभ्यास को मानवीय सहनशक्ति, टीम भावना की अंतिम परीक्षा माना जाता है।
  • इस अभ्यास में कुल 96 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें दुनिया भर से विशेष बलों और प्रतिष्ठित रेजिमेंटों का प्रतिनिधित्व करने वाली 17 अंतरराष्ट्रीय टीमें भी शामिल थीं।
  • इस अभ्यास को कभी-कभी दुनियाभर की सेनाओं के बीच 'सैन्य पेट्रोलिंग के ओलंपिक' (Olympics of Military Patrolling) के रूप में जाना जाता है।