चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का विजेता

  • 29 Oct 2021

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 अक्टूबर, 2021 को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर अपना चौथा खिताब अपने नाम किया।

(Image Source: https://iplt20.com/)

  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
  • फाइनल में 59 गेंदों में 86 रन की पारी खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसिस को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले 2010, 2011 और 2018 में यह टूर्नामेंट जीता था।
  • यह आईपीएल का 14वां संस्करण था। वीवो इस संस्करण का प्रायोजक था।
  • आईपीएल का पहला हाफ भारत में खेला गया, जबकि दूसरा हाफ यूएई में खेला गया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन ने की।
  • मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे ज्यादा बार यानी 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।