शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021

  • 20 Nov 2021

17 नवंबर, 2021 को ‘प्रथम फाउंडेशन’ द्वारा जारी शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021(Annual Status of Education Report: ASER Rural 2021) के अनुसार, महामारी के दौरान स्कूल में नामांकित नहीं होने वाले ग्रामीण बच्चों का प्रतिशत दोगुना हो गया।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

महवपूर्ण तथ्य: हालांकि सरकारी स्कूलों में नामांकन में वृद्धि देखी गई। सरकारी स्कूलों में नामांकन 2018 में 64.3% से बढ़कर 2021 में 70.3% हो गया, जबकि इसी अवधि में निजी स्कूलों में नामांकन 32.5% से गिरकर 24.4% हो गया।

  • हालांकि, नामांकन का मतलब यह नहीं है कि सीखने की गतिविधि हुई है।
  • कक्षा 1 और कक्षा 2 में नामांकित एक-तिहाई से अधिक बच्चे कभी स्कूल नहीं गए।
  • 6 से 14 साल के बच्चों वाले 76,000 से अधिक परिवारों के एक सर्वेक्षण में, ASERने पाया कि 92% बच्चों के पास पाठ्यपुस्तकें थीं, केवल एक-तिहाई के पास किसी भी अन्य शिक्षण संसाधनों तक पहुंच थी।
  • स्मार्टफोन की उपलब्धता और पहुंच सीमित होने के कारण, ऑनलाइन शिक्षा एक-चौथाई छात्रों तक ही सीमित थी।
  • उदाहरण के लिए, केरल के 91% और हिमाचल प्रदेश के लगभग 80% छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की, लेकिन बिहार से केवल 10% और पश्चिम बंगाल से 13% छात्र थे।