गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को मिली पर्यावरणीय मंजूरी

  • 23 Nov 2021

  • मेरठ को प्रयागराज जिले से जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे को पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है।
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 2006 की अधिसूचना के तहत आने वाली परियोजनाओं को परियोजना के तहत काम शुरू करने से पहले पर्यावरण मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।
  • इस एक्सप्रेसवे का 90% से अधिक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
  • परियोजना की अनुमानित लागत 36,230 करोड़ रुपये है। एक्सप्रेसवे मेरठ जिले के बिजौली में मेरठ-बुलंदशहर राजमार्ग से शुरू होगा और प्रयागराज जिले के जूडापुर दांडू गांव के पास प्रयागराज बाईपास पर समाप्त होगा।