सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना

  • 23 Nov 2021

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में एमएसएमई के लिए उद्यमिता और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 19 नवंबर, 2021 को गुवाहाटी में 'सेवा क्षेत्र के लिए विशेष क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना' (Special Credit Linked Capital Subsidy Scheme for Service Sector: SCLCSS) का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://twitter.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह योजना सेवा क्षेत्र में ‘उद्यमों की प्रौद्योगिकी संबंधी आवश्यकताओं’ को पूरा करने में मदद करेगी।

  • योजना में बिना किसी क्षेत्र-विशिष्ट प्रतिबंध के ‘अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति उद्यमियों’ को संस्थागत ऋण के माध्यम से सेवा उपकरण सहित संयंत्र और मशीनरी की खरीद के लिए ‘25% पूंजीगत सब्सिडी’ का प्रावधान है।
  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय सभी उद्यमियों के लिए शुरुआती सहायता करेगा और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए अगले पांच वर्षों में MSME क्षेत्र के 60% विकास का लक्ष्य निर्धारित करेगा।
  • वर्तमान में, MSME क्षेत्र में 11 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली 6 करोड़ से अधिक इकाइयाँ हैं और यह सकल घरेलू उत्पाद में 30% से अधिक योगदान करता है।