राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवंबर)

  • 24 Nov 2021

महत्वपूर्ण तथ्य: एक स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस के उपलक्ष्य में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इसी दिन (16 नवंबर, 1966) भारतीय प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू किया।

  • भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 4 जुलाई, 1966 को प्रेस के उच्च मानदंड बनाए रखने और उसे बाहरी पाबंदियों, दबावों और खतरों से बचाने के उद्देश्य से की गई थी।