महाराष्ट्र के स्कूलों के लिए यूनिसेफ जलवायु परिवर्तन पाठ्यक्रम

  • 30 Dec 2021

दिसंबर 2021 में 'माझी वसुंधरा अभियान' (Majhi Vasundhara Abhiyan) के तहत, महाराष्ट्र पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग और यूनिसेफ ने महाराष्ट्र में स्कूली छात्रों के लिए पर्यावरण पर एक'माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम' विकसित किया है।

(Image Source: https://twitter.com/authackeray)

  • माझी वसुंधरा अभियान, का उद्देश्य महाराष्ट्र में युवाओं की अगली पीढ़ी में जलवायु के प्रति जागरूकता और हरित मूल्यों को विकसित करना है।
  • माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक और स्थानीय ज्ञान के संतुलन के साथ कक्षा I से कक्षा VIII तक के छात्रों में जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है।
  • कक्षा I-VIII के लिए यह पाठ्यक्रम 4 विषयों (theme) पर आधारित है- जैव विविधता संरक्षण; ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य; जल संसाधन प्रबंधन; तथा ऊर्जा, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन।
  • पाठ्यक्रम में कक्षा में सीखने के अलावा गतिविधि-आधारित अध्ययन शामिल हैं।