भारत में नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा

  • 30 Dec 2021

24 दिसंबर, 2021 को राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की तीसरी बैठक के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने भारत के टियर 1 और टियर 2 शहरों में उद्यमिता को बढ़ावा देने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की अपील की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: उल्लेखनीय है कि भारत में 45% स्टार्टअप टियर 2 और 3 शहरों से हैं और 623 जिलों में कम से कम एक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है।

  • 2018-21 से, स्टार्टअप्स द्वारा लगभग 5.9 लाख रोजगारों का सृजन किया गया है। केवल 2021 में ही, लगभग 1.9 लाख रोजगारों का सृजन किया जा चुका है।
  • उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने सतत आर्थिक विकास को प्रेरित करने और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए देश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए 'राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद' का गठन किया था।