विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22

  • 03 Jan 2022

26 दिसंबर, 2021 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए फाइनल में तमिलनाडु को 11 रन से हराकर हिमाचल प्रदेश ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 का खिताब अपने नाम किया।

(Image Source: https://circleofcricket.com/)

  • 315 रनों का पीछा करते हुए, हिमाचल ने 47.3 ओवर में शुभम अरोड़ा के शानदार नाबाद 136 रनों की बदौलत चार विकेट पर 299 रन बनाए। खराब रोशनी के चलते खेल को रोकना पड़ा और वीजेडी (VJD) पद्धति के जरिये हिमाचल को 11 रनों से विजेता घोषित किया गया। शुभम अरोड़ा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
  • हिमाचल प्रदेश की कप्तानी ऋषि धवन ने की, जबकि तमिलनाडु की कप्तानी विजय शंकर ने की।
वीजेडी पद्धति बारिश से बाधित सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में लक्ष्य स्कोर की गणना करने की एक विधि है, जिसे केरल के एक सिविल इंजीनियर वी जयदेवन द्वारा तैयार किया गया है। यह घरेलू क्रिकेट में डीएलएस (डकवर्थ, लुईस और स्टर्न) पद्धति का एक विकल्प है।