जीआईएस आधारित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली

  • 03 Jan 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 16 दिसंबर, 2021 को रक्षा संपदा दिवस (Defence Estates Day) के अवसर पर छावनी बोर्डों के निवासियों के लिए 'भौगोलिक सूचना तंत्र (जीआईएस) आधारित स्वचालित जल आपूर्ति प्रणाली' (GIS Based Automatic Water Supply System) का शुभारम्भ किया गया।

(Image Source: https://www.bodonews.info/)

महत्वपूर्ण तथ्य: छावनी बोर्डों के लिए जीआईएस आधारित जल आपूर्ति प्रणाली का मॉड्यूल रक्षा सचिव और रक्षा संपदा महानिदेशक, दिल्ली के मार्गदर्शन में ‘भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स’ (BISAG) ने विकसित किया है।

  • यह पूरी तरह से स्वचालित है, जो अपने नागरिकों को पानी के कनेक्शन के लिये स्थान को चिह्नित करने में सुविधा प्रदान करती है। यह स्वचालित रूप से सबसे नजदीक स्थित पानी की पाइपलाइन का निर्धारण करता है।
  • यह मॉड्यूल ऑनलाइन पानी कनेक्शन के लिए मंजूरी की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • यह जीआईएस प्रणाली देश में अपनी तरह की पहली प्रणाली है। यह ‘न्यूनतम सरकार’ पर आधारित है और ‘अधिकतम शासन’ की अवधारणा का समर्थन करती है क्योंकि इसमें पानी के कनेक्शन की मंजूरी/स्वीकृति के लिए कोई दफ्तरी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।