मणिपुर में विकास परियोजनाएं

  • 11 Jan 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जनवरी, 2022 को इंफाल, मणिपुर में लगभग 1850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और लगभग 2950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

महत्वपूर्ण तथ्य: उन्होंने 75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बराक नदी पर बने स्टील ब्रिज का उद्घाटन किया, जो सिलचर और इंफाल के बीच यातायात को आसान बनाएगा।

  • प्रधानमंत्री ने 280 करोड़ मूल्य की 'थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल प्रवाह प्रणाली' का उद्घाटन किया, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने इंफाल में लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी आधार पर निर्माण किए जाने वाले ‘अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल’ का शिलान्यास किया।
  • उन्होंने कियामगेई में डीआरडीओ के सहयोग से निर्मित '200 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल' तथा 170 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित 'इंफाल स्मार्ट सिटी मिशन' के तहत तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • उन्होंने आविष्कार, नवाचार, ऊष्मायन और प्रशिक्षण केंद्र (Centre for Invention, Innovation, Incubation and Training) की आधारशिला भी रखी।
  • प्रधानमंत्री ने गुड़गांव, हरियाणा में 'मणिपुर प्रदर्शन कला संस्थान' (Manipur Institute of Performing Arts) के निर्माण की आधारशिला भी रखी।