राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला

  • 11 Jan 2022

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने 4 जनवरी, 2022 को सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (National Physical Laboratory: NPL), नई दिल्लीकी 75वीं (प्लेटिनम) जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया।

(Image Source: https://www.nplindia.in/)

  • NPL वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत स्थापित सबसे शुरुआती राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में से एक है। जवाहरलाल नेहरू ने 4 जनवरी, 1947 को NPL की आधारशिला रखी थी।
  • सीएसआईआर- राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला नई दिल्ली में स्थित भारत की माप मानक प्रयोगशाला है।
  • ये भारत में एस.आई इकाइयों का अनुरक्षण (maintains) तथा राष्ट्रीय भार तथा माप के मानकों का अंशांकन (calibration) करती है।
  • के एस कृष्णन NPL के पहले निदेशक थे। वर्तमान में NPL के निदेशक प्रो. वेणुगोपाल अचंता हैं।