प्रख्यात पर्यावरणविद् एम के प्रसाद का निधन

  • 24 Jan 2022

प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रोफेसर एम के प्रसाद का 17 जनवरी, 2022 को निधन हो गया। वे 89 वर्ष के थे।

(Image Source: https://www.ehtrend.com.br/)

  • वे केरल की ‘साइलेंट वैली’ में सदाबहार उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों को विनाश से बचाने के लिए ऐतिहासिक जमीनी स्तर के आंदोलन में एक अग्रणी व्यक्ति थे।
  • उन्होंने 'सेव साइलेंट वैली अभियान' का नेतृत्व किया था, जिसे राज्य में वन पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए पहला लोकप्रिय अभियान माना जाता है।
  • प्रसाद 1970 के दशक में पलक्कड़ जिले में साइलेंट वैली में एक पनबिजली परियोजना स्थापित करने के राज्य सरकार के कदम के खिलाफ राष्ट्रीय आंदोलन के पीछे एक मार्गदर्शक शक्ति थे।
  • वे 'संयुक्त राष्ट्र के मिलेनियम इकोसिस्टम असेसमेंट बोर्ड' (Millennium Ecosystem Assessment Board of the United Nations) में भी शामिल रहे थे।