भारतीय बीमा संस्थान

  • 25 Jan 2022

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में बीमा क्षेत्र में पेशेवरों की क्षमता निर्माण के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने 19 जनवरी, 2022 को भारतीय बीमा संस्थान (Insurance Institute of India) के साथ एक समझौता (MoU) किया।

(Image Source: https://www.insuranceinstituteofindia.com/)

  • भारतीय बीमा संस्थान, को पहले फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट्स (जे.सी. सीतलवाड़ मेमोरियल) के नाम से जाना जाता था।
  • इसकी स्थापना देश में बीमा शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1955 में की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है।
  • भारतीय बीमा संस्थान बदलते बीमा परिदृश्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत और विदेशों में बीमा उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है, इनका लगातार अपग्रेड करता है तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है।
  • संस्थान के प्रमाणन को बीमा उद्योग, नियामकों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित अन्य बीमा शिक्षा प्रदाताओं द्वारा मान्यता दी गयी है।
  • भारतीय बीमा संस्थान वैश्विक बीमा शिक्षा संस्थान (Institute of Global Insurance Education) का भी सदस्य है।