भारत का पहला इंटेलिजेंट क्रॉनिक डिजीज पेशेंट्स हैबिट ट्रैकिंग सिस्टम

  • 27 Jan 2022

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 15 जनवरी 2022 को माधवबाग (वैद्य साने आयुर्वेद लैब्स लिमिटेड) के 'पावर एमएपी' (Power MAP) का उद्घाटन किया। पावर एमएपी भारत का पहला 'इंटेलिजेंट क्रॉनिक डिजीज पेशेंट्स हैबिट ट्रैकिंग सिस्टम' (Intelligent Chronic Disease Patients Habit Tracking System) है।

महत्वपूर्ण तथ्य: पावर एमएपी एक मेडिकल एनालिटिक्स एप्लिकेशन है।

  • पावर एमएपी एप्लिकेशन विभिन्न चिकित्सा सेवाओं जैसे- पैथोलॉजी लैब, आहार विशेषज्ञ, व्यायाम विशेषज्ञ, तनाव परामर्शदाता और अन्य विशेष सलाहकारों को एकीकृत करता है।
  • यह एक बटन के एक क्लिक पर रोगियों के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • माधवबाग (वैद्य साने आयुर्वेद लैब्स लिमिटेड), एक अद्वितीय चिकित्सा सेवा संस्थान है, जो आयुर्वेद के पारंपरिक उपचार के साथ प्रौद्योगिकी के विशिष्ट दृष्टिकोण के साथ हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे जैसी पुरानी बीमारियों का इलाज करता है।