गंजम जिला बाल विवाह मुक्त घोषित

  • 27 Jan 2022

3 जनवरी‚ 2022 को ओडिशा के गंजम जिले को 'बाल विवाह मुक्त' जिला घोषित किया गया । गंजम बाल विवाह मुक्त होने वाला राज्य में पहला जिला है।

(Image Source: https://www.indiatvnews.com/)

  • जिला प्रशासन दो साल (2020-2021) में 450 बाल विवाह को रोकने और 48,383 विवाहों की वीडियो-रिकॉर्डिंग करने में सक्षम रहा।
  • जिला प्रशासन ने सितंबर 2019 में किशोरों के सशक्तीकरण और बाल विवाह को रोकने के लिए एक अभिनव जागरूकता अभियान कार्यक्रम 'निर्भया कढ़ी' (Nirbhaya Kadhi) शुरू किया।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) ने किशोरियों को शिक्षित करने के लिए हर महीने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीण स्तर पर बैठकें आयोजित की।
  • बाल विवाह के बारे में प्रशासन को सूचित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 5,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।