नागालैंड के मोन जिले को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार

  • 27 Jan 2022

स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के समन्वय से कोविड-19 के प्रबंधन के लिए नागालैंड के मोन जिले की एक डिजिटल पहल ने राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार हासिल किया है।

  • मोन 'कोविड-19 के प्रबंधन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग' की श्रेणी में देश भर के जिलों की 231 प्रविष्टियों में शामिल था। 'प्रशासन की सहायता में प्रौद्योगिकी' (Technology in aid to administration) नामक जिले की परियोजना ने सिल्वर अवॉर्ड (Silver Award) जीता।
  • राष्ट्रीय पुरस्कार 7 और 8 जनवरी को हैदराबाद में 24वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन में प्रदान किए गए।