परय शिक्षालय

  • 09 Feb 2022

पश्चिम बंगाल सरकार ने 7 फरवरी, 2022 को 'परय शिक्षालय' (पड़ोस स्कूल) नामक एक नई पहल शुरू की।

(Image Source: https://www.ptcnews.tv/)

  • इस पहल के तहत सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों को खुली कक्षाओं (ओपन एयर क्लासरूम) में पढ़ाया जाएगा।
  • इस पहल का उद्देश्य उन छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो कोविड -19 महामारी के दौरान विद्यालयी शिक्षा से बाहर हो गए थे।
  • छात्रों को बैच में बुलाया जा रहा है। इस पहल के तहत छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन की भीव्यवस्था की गई है।
  • जिन स्कूलों में खुली जगह (ओपन-एयर स्पेस) नहीं है, वे आस-पड़ोस के पार्कों और मैदानों में कक्षाएं संचालित करेंगे।