इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज

  • 23 Mar 2022

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 मार्च, 2022 को मंत्रालय के ‘कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन 2.0’ (अमृत 2.0) के अंतर्गत 'इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप चैलेंज' (India Water Pitch-Pilot-Scale Start-up Challenge) का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://innovateindia.mygov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रालय ने 12 मार्च को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 'इंडिया वाटर पिच-पायलट-स्केल स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव' के दौरान इस चैलेंज का शुभारंभ किया।

  • इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य जल क्षेत्र में स्टार्ट-अप के साथ संचार शुरू करना था।
  • इस चैलेंज के तहत, मंत्रालय 100 स्टार्ट-अप का चयन करेगा, जिन्हें वित्तीय सहायता के साथ-साथ मेंटरशिप के रूप में 20 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
  • स्टार्ट-अप शहरी जल समस्याओं के लिए व्यावहारिक और विस्तारित समाधान प्रदान करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने भारतीय शहरों को 'आत्मनिर्भर' और 'जल सुरक्षित' बनाने के उद्देश्य से 1 अक्टूबर, 2021 को ‘अमृत 2.0’ की शुरुआत की थी।
  • स्टार्टअप्स को 'प्रौद्योगिकी भागीदार' के रूप में शामिल करने के लिए प्रौद्योगिकी उप-मिशन को अमृत 2.0 के अंतर्गत अनुमोदित किया गया है।
  • प्रौद्योगिकी उप-मिशन देश में शहरी जल समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए स्टार्ट-अप को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ सलाह देने पर केंद्रित है।