ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज

  • 23 Mar 2022

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 16 मार्च, 2022 को 'ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज' (EatSmart Cities Challenge) के 11 विजेता शहरों की घोषणा की।

(Image Source: https://twitter.com/PIBMumbai)

महत्वपूर्ण तथ्य: ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज के पायलट चरण के शीर्ष 11 पुरस्कार विजेता चंडीगढ़, इंदौर, जम्मू, जबलपुर, पणजी, राजकोट, राउरकेला, सागर, सूरत, तुमकूर और उज्जैन हैं।

  • ये शहर अब इस चैलेंज के गहरे जुड़ाव वाले चरण (deep engagement stage) में प्रवेश करेंगे, जिसमें पायलट चरण में शुरू की गई परियोजनाओं को दीर्घकालिक तरीके से विस्तार दिया जाएगा।
  • ‘ईट राइट इंडिया’ के दृष्टिकोण को शहरी स्तर पर विस्तार देने के लिए 15 अप्रैल, 2021 को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के सहयोग से इस चैलेंज की शुरूआत की गई थी।
  • ‘ईट स्मार्ट सिटीज चैलेंज’ का उद्देश्य स्मार्ट शहरों को एक ऐसी योजना विकसित करने के लिए प्रेरित करना है, जो एक स्वस्थ, सुरक्षित और टिकाऊ खाद्य वातावरण का समर्थन करती हों।
  • ईट-राइट इंडिया के तहत विभिन्न पहलों को अपनाने और बढ़ावा देने में अपने प्रयासों को पहचानने के लिए शहरों के बीच एक प्रतियोगिता के रूप में चैलेंज की कल्पना की गई है।
  • स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत सभी शहरों, राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों की राजधानियों और 500,000 से अधिक आबादी वाले शहरों को चैलेंज में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।