प्रमोद भगत ने जीते तीन स्वर्ण

  • 24 Mar 2022

विश्व नंबर 1 और टोक्यो पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने मार्च 2022 में स्पेन के विटोरिया में संपन्न स्पेनिश पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल-II में सभी श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता।

(Image Source: https://www.outlookindia.com/)

  • एकल में, भगत ने कुमार नितेश को 17-21, 21-17, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • युगल में, भगत और मनोज सरकार की विश्व नंबर 1 जोड़ी ने कदम और नितेश की भारतीय जोड़ी को 21-19 11-21 21-11 से हराकर एक और स्वर्ण पदक जीता।
  • मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14-21, 21-11, 21-14 से हराकर खिताब जीता।
  • विश्व के चौथे नंबर के सुकांत कदम ने भी टूर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। कदम ने एसएल4 वर्ग में हिस्सा लिया।
  • 'स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल- II' 1 से 6 मार्च, 2022 के बीच विटोरिया, स्पेन में खेला गया।