नीति आयोग विकसित कर रहा है राष्ट्रीय लिंग सूचकांक

  • 24 Mar 2022

नीति आयोग एक ‘राष्ट्रीय लिंग सूचकांक’ (National Gender Index) विकसित करने की प्रक्रिया में है।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रीय लिंग सूचकांक का उद्देश्य लैंगिक समानता में लगातार हो रहे अंतर की पहचान करना और इसकी प्रगति को मापना तथा इससे संबंधित नीति तैयार करने में सरकार की मदद करना है।

  • यह सूचकांक परिभाषित लैंगिक मानदंडो पर राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की प्रगति को मापने के लिए एक उपकरण के रूप में काम करेगा।
  • इस सूचकांक को सतत विकास लक्ष्यों के ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा।

राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक: नीति आयोग ने ‘राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक’ का मसौदा भी तैयार किया है।

  • यह सूचकांक डिस्कॉम की व्यवहार्यता और प्रतिस्पर्धा; ऊर्जा की पहुंच, सामर्थ्य और विश्वसनीयता; स्वच्छ ऊर्जा पहल; ऊर्जा दक्षता; उत्पादन क्षमता; और पर्यावरणीय स्थिरता और नई पहल जैसे संकेतकों पर राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करेगा।
  • सूचकांक राज्यों को अपने ऊर्जा संसाधनों का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करने में मदद करेगा।