सेबी ने की आइडियाथॉन 'मंथन' की घोषणा

  • 14 Apr 2022

सेबी ने अन्य बाजार अवसंरचना संस्थानों के साथ मिलकर 'मंथन' शुरू करने की घोषणा की है।

  • 'मंथन' प्रतिभूति बाजार में नए विचारों और नवाचारों का समर्थन करने के लिए एक आइडियाथॉन है।
  • आइडियाथॉन को औपचारिक रूप से 30 मार्च, 2022 को मुंबई में एक समारोह में सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच द्वारा लॉन्च किया गया।
  • 6 सप्ताह तक चलने वाले इस आइडियाथॉन में 16 वर्ष से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति- छात्र, स्टार्टअप संस्थापक, किसी भी क्षेत्र के पेशेवर-भाग ले सकते हैं।
  • आइडियाथॉन के प्रमुख विषय (theme) निवेशक शिक्षा, सुरक्षा और निवेश में सुगमता; प्रतिभूति बाजार विकास; बाजार विनियमन; और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर एकीकरण हैं।