इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर

  • 26 Apr 2022

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drug Administration) ने 14 अप्रैल, 2022 को 'इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर' (InspectIR COVID-19 Breathalyzer) के आपातकालीन उपयोग हेतु मंजूरी दे दी है।

(Image Source: https://www.advancedsciencenews.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह अपनी तरह की पहली डिवाइस है, जो मनुष्यों के श्वास के नमूनों से कोविड-19 का पता लगा सकती है।

  • इसका उपयोग डॉक्टर के कार्यालयों, अस्पतालों और मोबाइल परीक्षण स्थलों में किया जा सकता है।
  • इंस्पेक्टआईआर कोविड-19 ब्रीथलाइजर रासायनिक मिश्रणों को अलग करने और पहचानने के लिए ‘गैस क्रोमैटोग्राफी गैस मास-स्पेक्ट्रोमेट्री’ (GC-MS) नामक एक तकनीक का उपयोग करता है और तेजी से सांस में SARS-CoV-2 संक्रमण से जुड़े पांच वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOCs) का पता लगाता है।
  • यह परीक्षण तीन मिनट से भी कम समय में परिणाम प्रदान कर सकता है, इस परीक्षण को एक लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता की देखरेख में किया जाना चाहिए।
  • सकारात्मक परीक्षण नमूनों की पहचान करने में यह डिवाइस 91.2% सटीक पाई गई और नकारात्मक परीक्षण नमूनों की पहचान करने में 99.3% सटीक पाई गई।