बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली

  • 26 Apr 2022

16 अप्रैल, 2022 को, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (SECI) ने भारत में 500 मेगावाट / 1000 मेगावाट घंटे स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (Battery Energy Storage Systems) स्थापित करने के लिए निविदा जारी की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: देश में अपनी तरह की यह पहली निविदा है। इससे बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को ‘ऑन-डिमांड’ आधार पर उपयोग की जाने वाली भंडारण सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

  • मार्च 2022 में विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी मानक बोली दिशा-निर्देशों के तहत निविदा जारी की गई है।
  • चयन के लिए अनुरोध के तहत स्थापित की जाने वाली कुल क्षमता 1000 मेगावाट घंटे (500 मेगावाट x 2 घंटे) है, जो 500 मेगावाट घंटे (250 मेगावाट x 2 घंटे) की दो परियोजनाओं का गठन करेगी।
  • परियोजनाओं को राजस्थान राज्य में आईएसटीएस नेटवर्क के फतेहगढ़-III ग्रिड-सबस्टेशन के आसपास स्थापित किया जाएगा।
  • खरीदने वाली संस्थाओं को उनकी ऊर्जा स्थानांतरण आवश्यकताओं के अनुसार, आरई पावर के माध्यम से दैनिक रूप से चार्ज और डिस्चार्ज करने के लिए भंडारण क्षमता की पेशकश की जाएगी।
  • प्रोजेक्ट डेवलपर के दायरे में कनेक्टिविटी और आवश्यक अनुमतियों के साथ परियोजनाओं को ‘निर्माण - स्वामित्व - संचालन' (Build-Own-Operate) आधार पर स्थापित किया जाएगा।