जो रूट ने छोड़ी इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी

  • 28 Apr 2022

जो रूट ने पांच साल तक कप्तानी करने के बाद 15 अप्रैल, 2022 को इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़दी है।

(Image Source: https://www.express.co.uk/)

  • उन्हें 2017 में एलिस्टेयर कुक के बाद कप्तानी सौंपी गई थी। इंग्लैंड के कप्तान के रूप में उनके नाम सबसे अधिक मैच और सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड है।
  • रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड ने कई उल्लेखनीय शृंखलाओं में जीत हासिल की, जिसमें 2018 में भारत पर 4-1 से घरेलू शृंखला में जीत और 2019-20 में दक्षिण अफ्रीका से 3-1 की जीत शामिल है।
  • रूट का यह फैसला वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में 1-0 से मिली हार और ऑस्ट्रेलिया में एशेज में 4-0 की शर्मनाक हार के बाद आया है।
  • रूट, ने रिकॉर्ड 64 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की, जिसमें 27 में जीत और 26 में हार का सामना करना पड़ा।