ड्रोन और ड्रोन पुर्जों के लिए पीएलआई योजना

  • 28 Apr 2022

20 अप्रैल, 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन और ड्रोन पुर्जे के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 14 लाभार्थियों की पहली अनंतिम सूची (Provisional list) जारी की है। इनमें पांच ड्रोन निर्माता और नौ ड्रोन पुर्जे निर्माता शामिल हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य: मंत्रालय ने 10 से 31 मार्च, 2022 तक पात्र निर्माताओं से आवेदन आमंत्रित किए थे।

  • ड्रोन और ड्रोन पुर्जे के लिए पीएलआई योजना के लिए पात्रता मानदंड में ड्रोन निर्माता कंपनियों के लिए 2 करोड़ रुपए का वार्षिक बिक्री कारोबार और ड्रोन पुर्जे निर्माता कंपनियों के लिए वार्षिक बिक्री कारोबार 50 लाख रुपए होना शामिल है, और कुल बिक्री कारोबार का 40% से अधिक का मूल्यवर्धन (value addition) होना चाहिए।
  • ड्रोन और ड्रोन पुर्जों के लिए पीएलआई योजना को 30 सितंबर, 2021 को अधिसूचित किया गया था।
  • इस योजना के तहत, तीन वित्तीय वर्ष के लिए कुल 120 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन है, जो वित्त वर्ष 2020-21 में सभी घरेलू ड्रोन निर्माताओं के संयुक्त कारोबार का लगभग दोगुना है।
  • पीएलआई दर मूल्यवर्धन का 20% है, जो अन्य पीएलआई योजनाओं में सबसे अधिक है।
  • ड्रोन पीएलआई योजना की एक अनूठी विशेषता यह है कि, जो निर्माता 2021-22 में मूल्यवर्धन सीमा को पूरा करने में विफल रहते हैं, उन्हें बाद के वर्ष में गंवाए हुए प्रोत्साहन राशि का दावा करने की अनुमति दी जाएगी, यदि वे 2022-23 में कमी को पूरा करते हैं।