पहला खादी उत्कृष्टता केंद्र

  • 25 May 2022

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने 11 मई, 2022 को नई दिल्ली में 'पहले खादी उत्कृष्टता केंद्र' (first Centre of Excellence for Khadi) का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह खादी उत्कृष्टता केंद्र दिल्ली में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में स्थापित किया गया है।

  • इस खादी उत्कृष्टता केंद्र की बेंगलुरू, गांधीनगर, कोलकाता और शिलांग में उप-शाखाएं हैं।
  • खादी उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य वस्त्रों के डिजाइन तैयार करना, घरों के लिये पर्दे आदि बनाना और सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये सहायक सामग्रियों को विकसित करना; तथा गुणवत्ता, डिजाइन और व्यापार के मद्देनजर वैश्विक मानकों के तहत सभी प्रक्रियाओं का पालन करना है।
  • 'खादी उत्कृष्टता केंद्र' सभी खादी संस्थानों को डिजाइन तैयार करने के लिये मार्गदर्शन हेतु खादी के लिये ‘ज्ञान पोर्टल’ विकसित करने की प्रक्रिया में है।
  • ‘ज्ञान पोर्टल’ में रंग, रूपरेखा, बुनाई, परत, बनावट, प्रिंट, आकार और काट-छाँट और अंतिम सज्जा (finishing) पर डिजाइन निर्देश को शामिल किया गया है।