सूर्य नूतन

  • 21 Jun 2022

22 जून, 2022 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने सूर्य नूतन (Surya Nutan) नामक अपने पेटेंट स्वदेशी सोलर कुक टॉप का अनावरण किया है।

सूर्य नूतन के बारे में

  • सूर्य नूतन को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के फरीदाबाद अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा विकसित किया गया है।
  • सोलर कुक टॉप एक स्थिर, रिचार्जेबल और किचन से जुड़ा इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। चार्ज करते समय यह एक ऑनलाइन कुकिंग मोड प्रदान करता है
  • सूर्य नूतन हाइब्रिड मोड में काम करता है| यह सौर और सहायक ऊर्जा स्रोतों दोनों पर एक साथ काम कर सकता है। इसका इन्सुलेशन डिजाइन प्रवाहकीय और विकिरण गर्मी (Radiative and conductive heat) के नुकसान को कम करता है।
  • सोलर कुक टॉप भारत के CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा|