मुख्य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

  • 21 Jun 2022

16 और 17 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की|

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यह सम्मेलन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
  • इस सम्मेलन में शहरी शासन के क्रियान्वयन, फसल विविधीकरण, नई शिक्षा नीति और कृषि जिंसों में आत्मनिर्भरता पर विचार-विमर्श किया गया है।
  • तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्यों के सहयोग से तेजी से और निरंतर आर्थिक विकास हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • इस सम्मेलन कृषि में उच्च विकास के लिए स्थिरता, रोजगार सृजन, शिक्षा, जीवन में आसानी और आत्मानिर्भरता के साथ सहयोगात्मक कार्रवाई के लिए आधार तैयार किया गया।