एनम एझुथुम योजना

  • 21 Jun 2022

हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने 8 साल से कम उम्र के छात्रों के बीच COVID-19 महामारी के कारण हुई सीखने की खाई को पाटने के लिएएक कार्यक्रम में 'एनम एझुथुम योजना' (Ennum Ezhuthum scheme) शुरू की।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस योजना का उद्देश्य 2025 तक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (Numeracy) सुनिश्चित करना है।
  • शिक्षा विभाग सीखने की खाई को पाटने और आकलन करने के लिए कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों को कार्यपुस्तिका वितरित करेगा।
  • योजना के तहत प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत रूप से मदद करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को 3 विषयों तमिल, अंग्रेजी और गणित में प्रशिक्षित किया जाएगा।