योग हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार-2021


20 जून, 2022 को योग के विकास और संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए, प्रधानमंत्री पुरस्कार-2021 की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार योग के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है।

वर्ष 2021 के विजेता

  • लद्दाख के भिक्खु संघसेना (Bhikkhu Sanghasena), ब्राजील के मार्कस विनीसियस रोजो रोड्रिग्स (Marcus Vinicius Rojo Rodrigues) और दो संगठनों, उत्तराखंड से द डिवाइन लाइफ सोसाइटी (The Divine Life Society) और यूनाइटेड किंगडम से ब्रिटिश व्हील ऑफ योगा (British Wheel of Yoga) को वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 25 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

योग हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार

  • योग के विकास और संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कारों की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 21 जून, 2016 को चंडीगढ़ में दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के अवसर पर की गई थी।