"काशी तमिल संगमम"

  • 21 Oct 2022

20 अक्टूबर, 2022 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने "काशी तमिल संगमम" की घोषणा की। इसका आयोजन 16 नवंबर से 19 दिसंबर, 2022 तक वाराणसी में आयोजित किया जाएगा।

उद्देश्य- ज्ञान और संस्कृति की इन दो परंपराओं को करीब लाना, हमारी साझा विरासत की एक समझ निर्मित करना और इन क्षेत्रों के लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों को मजबूत करना है।

महत्वपूर्ण बिंदु -

  • काशी तमिल संगमम ज्ञान, संस्कृति और विरासत के दो प्राचीन केंद्रों काशी और तमिलनाडु के बीच की कड़ी को फिर से जोड़ेगा ।
  • काशी-तमिल संगमम ज्ञान के विभिन्न पहलुओं-साहित्य, प्राचीन ग्रंथों, दर्शन, आध्यात्मिकता, संगीत, नृत्य, नाटक, योग, आयुर्वेद, हथकरघा, हस्तशिल्प के साथ-साथ आधुनिक नवाचार, व्यापारिक आदान-प्रदान, एजुटेक एवं अगली पीढ़ी की अन्य प्रौद्योगिकी आदि जैसे विषयों पर केंद्रित करेगा।
  • तमिलनाडु के लोगों को काशी का एक व्यापक अनुभव मिलेगा और काशी के लोगों को भी आयोजनों, यात्राओं, वार्तालापों आदि से संबंधित अनुभवों के स्वस्थ आदान-प्रदान के माध्यम से तमिलनाडु की सांस्कृतिक समृद्धि को जानने का अवसर मिलेगा।