रक्षा मंत्री पुरस्कार 2021-22

  • 21 Oct 2022

20 अक्टूबर, 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के गांधीनगर में 12वें डेफएक्सपो के अंतर्गत आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ‘रक्षा मंत्री पुरस्कार’ प्रदान किए।

उद्देश्य- संगठनात्मक प्रदर्शन के विभिन्न आयामों में सर्वांगीण उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना तथा 'छिपे हुए रत्न' की पहचान कर उन्हें दूसरों के लिए रोल मॉडल के रूप में प्रचारित करना।

महत्वपूर्ण बिंदु -

  • ‘रक्षा मंत्री पुरस्कार के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 22 पुरस्कार प्रदान कियेगये।
  • इन्हें स्वदेशीकरण/आयात प्रतिस्थापन, नवाचार/तकनीकी सफलता और निर्यात के क्षेत्र में प्रदान किया गया।
  • इनमें से 13 निजी उद्योगों को और शेष 9 पुरस्कार डीपीएसयू/पीएसयू को दिए गए।
  • ये पुरस्कार समान रूप से विभिन्न आकार के उद्यमों, यानी बड़े, मध्यम, छोटे और स्टार्ट-अप उद्यमों को समान अवसर प्रदान करने के लिए दिए गए।