फुटबॉल कप्तान बाबू मणि

  • 23 Nov 2022

हाल ही में पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाबू मणि का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

  • ये 1980 के दशक में भारतीय फुटबॉल टीम का अभिन्न अंग थे, वर्ष 1984 के नेहरू कप के दौरान कोलकाता में अर्जेंटीना के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला मैच खेलाऔर इस तरह देश के लिएकुल 55 मैच खेला था।
  • वह 1984 में एशियाई फुटबॉल परिसंघ एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय दल का सदस्य थे|
  • ये उस भारतीय टीम के भी सदस्य थे, जिसने दक्षिण एशियाई खेलों के 1985 और 1987 के संस्करणों में स्वर्ण पदक जीता था।
  • 1986 और 1988 में संतोष ट्रॉफी जीतने वाली बंगाल टीम का भी हिस्सा थे।
  • उन्होंने कोलकाता के शीर्ष तीन क्लबों, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के लिए फेडरेशन कप, आईएफए शील्ड, डुरंड कप, रोवर्स कप आदि घरेलू फुटबॉल कप जीते।